उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा जिला में 65 के करीब संपर्क मार्ग बाधित हुए हैं वहीं 92 के करीब पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं इन सभी स्कीमों की बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। उन्होंने उपमंडलाधिकारियों को राहत तथा पुनर्वास के कार्यों को तत्परता से पूर्ण करने के लिए कहा गया है। प्रभावितों को फौरी राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं।
इंदौरा उपमंडल में 820 लोग राहत शिविरों में पंहुचाये
उपायुक्त ने कहा कि इंदौरा उपमंडल में भारी बरसात के चलते करीब 820 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। इस समय तीन राहत शिविर इंदौरा उपमंडल में स्थापित किए गए हैं ताकि प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मानसून के सीजन में जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश स्वास्थ्य तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को दिए।
बड़ा भंगाल में राशन की आपूर्ति के लिए योजना बनाने के निर्देश
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को कबायली क्षेत्र बड़ा भंगाल में राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भारी बारिश के चलते फसलों को हुए नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही नेशनल हाइवे के अधिकारियों को भी निर्माण कार्य के चलते हुई क्षतिग्रस्त सड़कों इत्यादि की मरम्मत के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए।