में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जैन महावीर चैरिटेबल फ्री स्टडी सेंटर ने तीन सरकारी
विद्यालयों में अपने खर्चे पर शौचालय बनवाकर सराहनीय कार्य किया है। जेएमसी फ्री स्टडी
सेंटर ने बिमल सरोज चैरिटेबल सोसायटी के माध्यम से पटेल नगर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय,
सातरोड खुर्द के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं सातरोड खास की प्राथमिक पाठशाला
में लाखों रुपये की लागत से शौचालयों का निर्माण करवाकर विद्यार्थियों को राहत प्रदान
की है।
जेएमसी फ्री स्टडी सेंटर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न विद्यालयों
का सर्वेक्षण करके पता लगाया कि किन स्कूल में शौचालय की आवश्यकता है। बिमल सरोज चैरिटेबल
सोसायटी के ट्रस्टी राजेंद्र प्रसाद जैन ने बताया कि नई दिल्ली की बिमल सरोज चैरिटेबल
सोसायटी के अध्यक्ष बिमल प्रसाद जैन की रचनात्मक सोच के चलते विभिन्न सरकारी विद्यालयों
में विभिन्न सुविधाएं सेवार्थ भाव से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी
विद्यालयों में लाइब्रेरी की स्थापना, शेड का निर्माण, टॉयलेट का निर्माण व वाटर कूलर
की स्थापना में भी बिमल सरोज चैरिटेबल सोसायटी का विशेष योगदान रहा है।
जेएमसी फ्री स्टडी सेंटर की निदेशक मनीषा जैन ने बुधवार काे बताया कि बच्चों को निशुल्क
अधिक से अधिक शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जेएमसी स्टडी सेंटर प्रतिबद्ध
है।
उन्होंने कहा कि हिसार में बालसमंद रोड पर रावलवासिया धर्मशाला के पास स्थापित
इस सेंटर में बहुत से बच्चे निशुल्क शिक्षा अर्जन कर रहे हैं। यहां पर अनुभवी व प्रशिक्षित
शिक्षकों द्वारा बच्चों को फ्री पढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि जेएमसी फ्री स्टडी
सेंटर में नौवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान विषय की निशुल्क
शिक्षा दी जाती है और 11वीं व 12वीं कक्षा के लिए मेडिकल, नॉन मेडिकल व कॉमर्स स्ट्रीम
की पढ़ाई निशुल्क करवाई जाती है। उल्लेखनीय है कि यहां निशुल्क शिक्षा ग्रहण करके सरकारी
व निजी विद्यालयों के बहुत से बच्चे श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।