कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि 2014 में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में हमारे महान विभूतियों एवं महापुरुषों की स्मृति में जयंती समारोह का आयोजन होना शुरू हुआ है। इससे पहले कांग्रेस काल में ऐसा देखने को नहीं मिलता था। अब पहली बार भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती का प्रदेश स्तरीय आयोजन होने जा रहा है, इसका निमंत्रण देने के लिए वह फतेहाबाद आए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा किसी एक समाज के नहीं, बल्कि पूरे संसार के शिल्पकारों के आराध्य देव हैं। उन्होंने कहा कि शुभ संजोग है कि 17 सितम्बर को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस है और इसी दिन से भाजपा का सेवा पखवाड़ा भी शुरू होने जा रहा है।