उधर नगर पालिका व प्रशासन की टीमें सोमवार की शाम से लेकर मंगलवार की शाम तक जेसीबी से नाले का ढक्कन खोलकर लड़के व लड़की की तलाश करती रही। मंगलवार की शाम करीब 7 :30 बजे प्राची मिश्रा और शब्बीर दोनों का शव घटना से स्थल करीब दाे किलोमीटर दूर नाले में बरामद हुआ। सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम को मछलीशहर पड़ाव पर बारिश के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक लड़की व एक लड़का नाले में बहने के कारण उन्हें ई रिक्शा चालक बचाने गया। बचाने के चक्कर मे वहां पर लगे इलेक्ट्रिक पोल से इलेक्ट्रिक सप्लाई हो गया। जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गयी।उसके बाद बताया कि मौके पर नाले में दो व्यक्ति बह गए है। सोमवार की शाम से ही नगर पालिका ,स्थानीय पुलिस , पीएसी फ्लड फोर्स तथा एसडीआरएफ की टीम कार्य कर रही थी। मंगलवार सुबह पीएसी व एसडीआरएफ की टीमाें काे बुलाया गया था। दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है। उनको जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी ने कल ही तीन सदस्यीय टीमे गठित कर दी थी। जिसको आज रिपोर्ट देना था। वह जांच आज प्रस्तुत की जा चुकी है। घटना में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।