फतेहाबाद, 26 अगस्त । फतेहाबाद की पुरानी तहसील रोड पर मंगलवार को बारिश के कारण एक सदी पुराना जर्जर मकान ढह गया, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान की खराब हालत की शिकायत नगर परिषद और मालिक को कई बार की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्हाेंने बताया कि यह मकान लंबे समय से खाली पड़ा था, जिसकी हालत काफी खराब थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मकान का मलबा पास ही बने कई अन्य घरों पर भी गिरा, जिसमें रोशनलाल का मकान भी शामिल है। सौभाग्य से उस समय रोशनलाल अपने घर में मौजूद नहीं थे। मकान का मालिक जयपुर, राजस्थान में रहता है और काफी समय से यहां नहीं आया है। वार्डवासियों का कहना है कि यदि यह हादसा किसी छुट्टी के दिन हुआ होता, तो स्थिति भयावह हो सकती थी क्योंकि आस-पास के बच्चे अक्सर इस जर्जर मकान के पास बने प्लांट में खेलते हैं। घटना के समय बच्चे स्कूल में थे, जिससे हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद निलांशी शर्मा और किरण नारंग मौके पर पहुंचीं। कुछ ही देर बाद नगर परिषद के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे की स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद और मकान मालिक से मांग की है कि जर्जर मकान को पूरी तरह से गिराया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
—-