यह जानकारी इज्जतनगर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने मंगलवार काे दी। उन्हाेंने बताया कि 04181 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल झांसी से रात 8:15 बजे चलेगी। रास्ते में दतिया, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, बरेली जंक्शन, इज्जतनगर, बहेड़ी और किच्छा होते हुए सुबह 9:35 बजे लालकुआं पहुंचेगी। वहीं वापसी में 04182 लालकुआं-झांसी साप्ताहिक स्पेशल बुधवार को दोपहर 12:20 बजे लालकुआं से रवाना होकर अगले दिन सुबह 2:05 बजे झांसी पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें दो एसएलआरडी, आठ साधारण, आठ स्लीपर, दो थर्ड एसी और एक सेकेंड एसी कोच शामिल रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था की गई है।————-