जनसंपर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल जिला मलेरिया कार्यालय एवं नगर निगम के सयुक्त प्रयासों से डेंगू मामलों में कमी परिलाक्षित हुई हैं। मलेरिया विभाग के द्वारा घर- घर प्रचार- प्रसार किया जा रहा है, जिसमें मच्छरों से बचाव के तरीके, जैसे- पूरी बाहों के कपड़े पहनना, मच्छरों की उत्पत्ति स्थलों को नष्ट करने की सलाह दी जा रही हैं। नगर निगम द्वारा लार्वा पाये जाने पर चलानी कार्रवाई के माध्यम से जागरूकता भी लायी जा रही है।
आज दिनाक तक जून से अगस्त के मध्य 15 स्थानों पर 15 हजार 700 रुपये की चलानी राशि एकत्रित की जा चुकी है। इस वर्ष साकेत नगर, महामाई का बाग, बरखेड़ी कलां, बाघमुगालिया,अवधपुरी, शाहजहानाबाद, शहीद नगर डेंगू चिकनगुनिया के केस पाए गए हैं। जागरूकता गतिविधियों में अगस्त माह मे 56 आदिवासी छात्रावासों में जागरूकता शिविर, 84 शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में निबंध, ड्राइंग कम्पटीशन का आयोजन भी किया गया हैं, जो आगे के महीनो में भी स्कूलों में जारी रहेगी। जनवरी से अब तक कुल 321789 घरों में लार्वा सर्वे किया गया, जिसमें 10161 घरों में लार्वा के पॉजिटिव केस पाए गए हैं। अभी तक 7500 मरीजों की जांच की जा चुकी है। मलेरिया की 199580 जांचे की जा चुकी है, जिसमें 7 पॉजिटिव पाए गए है।