पन्नाः पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मिली स्वीकृति

Share

इसके उपलक्ष्य मे पन्ना जिला मुख्यालय मे भी कलेक्टर पन्ना द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड वितरण किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी तिवारी एवं जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ डी.के. गुप्ता द्वारा मातृ-शिशु सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाली योजनाएँ और डिजिटल नवाचार के रूप में स्मार्ट चैटबॉट आयुष्मान सखी की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी पी प्रजापति, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रवीण द्विवेदी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अजहर अली, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों की उपस्थिति रही।