जिलाधिकारी ने कहा कि जिन दुकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, उनका उद्घाटन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाए। वहीं, रिक्त दुकानों का शीघ्र आवंटन कोटेदारों को किया जाए। बैठक में उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि सप्ताह में कम से कम तीन बार गौशालाओं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करें और उसकी आख्या मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कोटेदार समय से दुकानें खोलें और राशन वितरण में किसी प्रकार की घटतौली न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह, एडीएम नगर सौरभ दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार समेत सभी एसडीएम, बीडीओ और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।