इंटर स्टेट जू प्रबंधकों की चार दिवसीय कार्यशाला शुरु

Share

झारखंड वाइल्डलाइफ के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) एस.आर. नटेश और टाटा जू के प्रबंधक कैप्टन अमिताभ ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर इस कार्यशाला का उद्घाटन किया। यह आयोजन सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में हो रहा है, जिसमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 22 चिड़ियाघरों से आए 33 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

सीसीएफ एस.आर. नटेश ने उद्घाटन सत्र में कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं न सिर्फ ज्ञानवर्धक होती हैं, बल्कि यह चिड़ियाघरों के संचालन में गुणवत्ता सुधार के लिए एक सशक्त मंच भी प्रदान करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक तकनीकों और सफल प्रथाओं को साझा कर वन्यजीव संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं।

कार्यक्रम की सराहना करते हुए कैप्टन अमिताभ ने कहा कि यह कार्यशाला नवाचारों और प्रबंधन से जुड़ी नई सोच को बढ़ावा देने का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने विश्वास जताया कि कार्यशाला से मिली तकनीकी जानकारी का उपयोग कर जानवरों की देखभाल को और प्रभावी बनाया जा सकेगा।

कार्यशाला के विभिन्न तकनीकी सत्र जमशेदपुर के अलग-अलग स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे, जहां वन विभाग के विशेषज्ञ और अनुभवी प्रबंधक अपने अनुभव साझा करेंगे।