हाईवे पर बछड़े से टकराई बाइक, युवक की मौत

Share

स्थानीय लोगों और एम्बुलेंस की मदद से सुरेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि सुरेंद्र निषाद अपनी पत्नी रेशमा देवी, पिता रामचंद्र निषाद और छोटे भाई रवि निषाद के साथ बीते तीन वर्षों से मिर्जापुर के चंद्रदीपा में रहकर पीओपी पेंटिंग के ठेकेदारी का कार्य कर रहे थे। रविवार को वह लेबरों का हिसाब देने अहरौरा गए थे। लौटते समय यह हादसा हो गया।

सूचना पर पहुंची पड़री पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रेशमा देवी, पिता रामचंद्र निषाद और छोटे भाई रवि निषाद का रो-रोकर बेहाल हैं।