विश्वविख्यात रुणैचा भादवा मेले में इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मेले के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियां भी आयोजित होंगी। हालांकि भाद्रपद महीना शुरू होने के साथ ही यानी 10 अगस्त से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए आना शुरू हो गए। अभी रोजाना दो लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर रहे हैं। समाधि समिति को 7 सितंबर तक चलने वाले मेले में करीब 60 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी आवक को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ चिकित्सा, पानी, बिजली, सफाई और यातायात की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।