– प्रदेश के सभी 313 विकासखण्ड में हो विविध खेल व फिटनेस कार्यक्रम
भोपाल, 23 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के युवाओं और नागरिकों को फिटनेस की ओर प्रेरित करने के ‘एक घंटा खेल के मैदान में’आह्वान पर मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय खेल एवं फिटनेस कार्यक्रम किया जाएगा। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
खेल मंत्री सारंग ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले इस खेल महोत्सव से प्रदेश में खेल भावना और फिट इंडिया मुहिम को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रदेश के सभी 313 विकासखण्ड में खेल और फिटनेस गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही नागरिकों में जागरूकता फैलाने के लिए जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, खेल प्रमोटरों, स्कूलों और कॉलेजों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए।
प्रदेश स्तरीय शुभारंभ
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को राजधानी भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम से प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर ‘मिनी ब्राज़ील’ के नाम से प्रसिद्ध विचारपुर गांव और फुटबॉल प्रतिभा के धनी सरदारपुर गांव के बीच एक रोमांचक फुटबॉल मुकाबला खेल प्रेमियों को आकर्षित करेगा।
प्रदेश के सभी 313 ब्लॉक्स में हो खेल व फिटनेस गतिविधियों का आयोजन
मंत्री सारंग ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो। इसे और अधिक जमीनी स्तर तक पहुंचाते हुए प्रदेश के सभी 313 ब्लॉक्स में खेल व फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जाए। इसी क्रम में 30 अगस्त को भोपाल के सभी 85 वार्डों में खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन कर स्थानीय स्तर पर खेलों का उत्सव मनाया जाए। इससे गाँव-गाँव और शहर-शहर में खेलों का माहौल बनेगा और नागरिक सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।
साइकल रैली से होगा समापन
कार्यक्रम के दूसरे दिन 30 अगस्त को भोपाल में खेल और फिटनेस पर केंद्रित एक वृहद सेमिनार होगा, जिसमें विशेषज्ञ एंटी डोपिंग व स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर मार्गदर्शन देंगे। समापन दिवस 31 अगस्त को राजधानी भोपाल के वन विहार से फिट इंडिया ‘संडे ऑन साइकिल’ के अंतर्गत लेक व्यू तक भव्य साइकिल रैली निकाली जाएगी। इस रैली का समापन बोट क्लब पर वॉटर स्पोर्ट्स के साथ होगा। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से “फिट इंडिया” के संकल्प को साकार करने की दिशा में प्रदेश नई मिसाल कायम करेगा।