जिला कल्याण पदाधिकारी अपने घर में मिली बेहोश, रिम्स रेफर

Share

करीब एक घंटा इंतजार करने पर उसने दोबारा उन्हें फोन किया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद चालक ने आवाज लगानी शुरू की, इसपर मकान मालिक ने कहा कि मैडम सुबह से ही घर से बाहर नहीं निकलीं हैं। इसपर चालक को शक हुआ और उसने मकान मालिक को नीचे बुलाकर उनके दरवाजे पर कई बार दस्‍तक दी, फिर भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद चालक ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां उषा किरण जमीन पर बेहोशी की स्थिति में पड़ी हुई थी। इसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सदर अस्पताल में उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी।

उल्‍लेखनीय है कि आठ अगस्त को वे बतौर कल्याण पदाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण की है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच कर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।