अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चार भैंस की मौत

Share

बेरमो थाना क्षेत्र के हीरक रोड के समीप तीन नंबर क्षेत्र में एक अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से चार भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित पशुपालकों और स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क के दोनों ओर जाम लगा दिया और उचित मुआवजे की मांग करते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग करने लगे।घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह और कांग्रेस नेता अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया।राकेश कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बेरमो विधायक कुमार जयमंगल और बेरमो के सीओ संजीत कुमार से वार्ता की। विधायक जयमंगल ने पशुपालकों को तत्काल राहत के तौर पर 50,000 की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि सीओ से बातचीत कर सरकार की ओर से निर्धारित मुआवजा प्रावधान के तहत उचित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।ग्रामीणों का कहना है कि हीरक रोड पर भारी वाहनों की तेज गति से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आमजन और पशुओं की सुरक्षा खतरे में है। ग्रामीणों ने इस मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की।