जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब पोहदी बेला से तुमौल गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट धान के खेत से एक अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। शव की स्थिति और उस पर मिले चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, खेत से उठ रही दुर्गंध की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का शव खेत में पड़ा हुआ है। मृतक ने सफेद गंजी और धोती पहन रखी थी। शव पेट्रोल पंप से लगभग 200 मीटर अंदर खेत में पाया गया। घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव लगभग चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से पहचान सुनिश्चित करने की पहल शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। लोग आशंका जता रहे हैं कि बुजुर्ग की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।