तकनीकी विवि ने जारी किया यूजी और पीजी कोर्स की स्पॉट राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल, 26 को बी फार्मेसी व 27 को बीटेक की स्पॉट राउंड काउंसलिंग

Share

25 अगस्त को तकनीकी विवि परिसर में एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, एमबीए पर्यटन, एमटेक व योग में प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी। इसके अलावा 25 अगस्त को ही इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर और बंदला बिलासपुर में भी एमटेक की स्पॉट काउंसलिंग प्रस्तावित है। 27 अगस्त को एम फार्मा की काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में होगी। 28 अगस्त को एमबीए और 29 अगस्त को एमसीए की स्पॉट राउंड काउंसलिंग होगी।

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार ने कहा कि यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग पूरी हो गई है। जिन विषयों में सीटें खाली रह गई है, उन्हें भरने के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। स्पॉट राउंड की काउंसलिंग के लिए पात्रता और तिथि के संबंध में डिटेल अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

25 अगस्त को शुरू होगी नए सत्र की कक्षाएं

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने नए शैक्षणिक सत्र की स्नातक(यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 25 अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया है। इस बारे में तकनीकी विवि ने सभी संबंधित शिक्षण संस्थानों को सूचित कर दिया है