ऑफ कॉमर्स और विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने संयुक्त रूप से एसडीएम के नाम आज शुक्रवार काे ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को 7 दिन का
अल्टीमेटम दिया है। संगठनों ने चेताया कि यदि मार्ग की मरम्मत नहीं हुई तो केशकाल बंद और चक्काजाम जैसे जन आंदोलन होंगे।
विहिप, बजरंग दल और सर्व हिंदू समाज की ओर से नीरज अग्निहोत्री ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि रायपुर से जगदलपुर के बीच बस्तर की
लाइफलाइन माने जाने वाले इस मार्ग की हालत सबसे ज्यादा खराब है। पिछले चार वर्षों से ज्ञापन सौंपते सभी संगठन के पदाधिकारियाें ने कहा कि
हर साल बरसात के समय यह मार्ग और भी जर्जर हो जाता है। इस बार भी पिछले दो महीनों से लोग परेशान हैं,अब यह पीड़ा और नहीं झेली जा सकती।
नीरज ने कहा कि केशकाल बायपास और मुख्य मार्ग की अनदेखी केवल केशकाल ही नहीं, पूरे बस्तर संभाग के साथ अन्याय है । यदि प्रशासन ने
जल्द सुधार नहीं किया तो आंदोलन तय है। इस दाैरान विहिप बजरंग दल की ओर से संतोष नाग, लेखराम यादव और सचिन मरकाम मौजूद रहे।
चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की ओर से राजकिशोर राठी, कमलेश चौरडिया, राकेश तातेड, मांगीलाल तातेड़ और विकास कटारिया शामिल हुए। व्यापारी संघ
केशकाल की ओर से आवेश विरानी, कासम मेमन, याकूब मेमन और हारुन मेमन ने भाग लिया।