इस दौरान मेडिकल स्टोर से नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाएं मिली जिस पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने गुरुवार को बताया कि हर्ष मेडिकल स्टोर से नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां मिली। संचालक को वैध बिल दिखाने को कहा गया लेकिन वह कोई बिल पेश नहीं कर पाया जिस पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर की आड़ में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें। इसके अलावा कई नशीली गोलियां एन.डी.पी.एस. एक्ट में नहीं आतीं इसलिए इन गोलियां का अक्सर नशे में प्रयोग हो रहा है।