रेगलिया गार्डन में अवैध निर्माण पर कार्रवाई, बीडीए ने भवन सील किया

Share

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए का कहना है कि बिना प्राधिकरण की अनुमति लिए किए जा रहे अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ऐसे मामलों में न तो कोई रियायत दी जाएगी और न ही किसी प्रकार की शिथिलता बरती जाएगी।

प्राधिकरण ने आमजन को चेतावनी देते हुए कहा है कि संपत्ति खरीदने से पहले खरीदार अवश्य सुनिश्चित करें कि संबंधित भूखंड या भवन का मानचित्र नियमानुसार बीडीए से स्वीकृत है। संपत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख अवश्य मांगे, ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

बीडीए की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर जुट गए। प्राधिकरण का कहना है कि विकास क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर इसी तरह सख्ती जारी रहेगी।