नालंदा जिले में दिव्यांगाें के बीच सहायक यंत्र व उपकरण का किया गया वितरण

Share

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार बिहार के लोगों के उन्नति एवं विकास के लिए कई लाभकारी कार्य कर रही हैं जिसका फ़ायदा बिहार वासियों को मिल रहा है,जहां एक ओर पेंशन की राशि बढ़ाया गया है। वहीं बिजली 125 यूनिट मुफ्त किया गया है ।

सांसद ने बताया कि वृद्धजन एवं दिव्यांगजन के बीच फोल्डिंग व्हीलचेयर का मोड व्हीलचेयर फोल्डिंग वॉकर, वाकिंग स्टिक, कृत्रिम दांत, घुटने का बेल्ट, कमर का बेल्ट, स्पाइनल सपोर्ट बेल्ट, कान की मशीन , बैसाखी, सिलिकॉन कुशन जैसे उपकरण का वितरण किया गया है। इस अवसर पर राजगीर के विधायक कौशल किशोर ने बताया के दिव्यांग जनों एवं वृद्ध जनों के दिनचर्या में यह उपकरण लाभकारी होगा।