प्राचार्य परिषद अशासकीय महाविद्यालय के अध्यक्ष बने हिंदू कालेज के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत

Share

इसके अलावा प्राचार्य परिषद अशासकीय महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद पर प्रो. बलराम सिंह, प्राचार्य साहू जैन कालेज नजीबाबाद एवं प्रो. रश्मि रावल शर्मा, प्राचार्य आरएसएम कालेज धामपुर, सचिव पद पर प्रो. वीर वीरेंद्र सिंह, प्राचार्य जेएस हिन्दू कालेज अमरोहा, सह सचिव पद पर प्रो. पूनम चौहान, एसबीडी कालेज धामपुर तथा कोषाध्यक्ष पद पर प्रो. योगेंद्र सिंह, प्राचार्य एमजीएम कालेज संभल का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया।

————-