राजद नेता ने जदयू नेता पर केस दर्ज कराया

Share

दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि 16 अगस्त की रात्रि 11 बजे उनके मोबाइल संख्या 9661663747 पर 7870205953 से फोन आया और उनसे एक लाख रूपये रंगदारी की मांग की गई।रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दिए जाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया। 17 अगस्त को 10:55 और 11:14 रात्रि में फिर फोन करके एक लाख रूपये रंगदारी मांगे जाने की बात करते हुए हामिद तैय्यबी उर्फ मंटू अंसारी को पैसा पहुंचाने की धमकी दी गई।तुरंत रुपैया नहीं पहुंचाने पर हत्या कर देने और उन्हें मुखिया उरफान का बॉडीगार्ड बनने की बात कहकर कैसे बचा लेने की बात कही गई।राजद नेता ने हामिद तैय्यबी उर्फ मंटू अंसारी पर हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सीडीआर और कॉल डिटेल निकालकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।