एचएसएनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज मनोज सांगवान ने बुधवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बंचारी गांव में रहने वाला युवक नशीले पदार्थों की तस्करी करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दाऊजी मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान प्रेम पट्टी निवासी गोविंद के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।