पलवल में चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Share

एचएसएनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज मनोज सांगवान ने बुधवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बंचारी गांव में रहने वाला युवक नशीले पदार्थों की तस्करी करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दाऊजी मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान प्रेम पट्टी निवासी गोविंद के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।