मंत्री राकेश सिंह व विधायकों ने किया फ्लाई ओवर का निरीक्षण

Share

लोकार्पण से पूर्व बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया जनों ने फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री सिंह ने अधिकारियों को कुछ निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए फ्लाई फ्लाईओवर निर्माण को लेकर आवश्यक चर्चा की। उन्होंनें इसकी भूमिका बनने से लेकर शुरुआत होने और काम काज के तरीकों, एक्सपर्ट की राय सहित कई तकनीकी पक्षों को रखा। इस संबंध में परियोजना निदेशक एनएचएआई अमृत लाल साहू ने कहा कि आज 20 अगस्त के रात्रि 12 बजे से 23 अगस्त को कार्यक्रम संपन्न होने तक निर्धारित स्थल गुलजार होटल के सामने स्थित मदनमहल चौक से शास्त्री ब्रिज चौक तक के यातायात को डायवर्ट किया जाकर अन्य दिशा में सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जाना संभव हो सकेगा।