एसएसबी ने यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 183 के नजदीक भारतीय परिक्षेत्र में बॉर्डर से सौ मीटर की दूरी पर करते हुए तस्करी के गांजा को जब्त किया।एसएसबी की बाह्य सीमा चौकी जोगबनी को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारत बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी होनी है।इसी सूचना पर विशेष नाका टीम के द्वारा तस्करी के गांजा को जब्त किया।
आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद एसएसबी ने जब्त गांजा को बुधवार को जोगबनी थाना के सुपुर्द कर दिया।एसएसबी सहित जोगबनी थाना पुलिस गांजा तस्करी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुट गई है।