बिहार पंच सरपंच संघ ने भरी हुंकार, 24 अगस्त को करेंगे पटना कूच

Share

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने 24 अगस्त को बापू सभागार पटना में आयोजित स्थानीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ का महासम्मेलन में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

स्थानीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के प्रदेश सहसंयोजक किरण देव यादव ने कहा कि 2001 ई से पेंशन चालू करने, पंचायती राज आयोग का गठन करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, सर्व सुविधा संपन्न करने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों का राजनीतिक भागीदारी देने, सरल प्रक्रिया से लाइसेंसी हथियार निर्गत करने, प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला हत्या झूठा मुकदमा पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर महासम्मेलन किया जा रहा है। उक्त सम्मेलन में स्थानीय प्रतिनिधियों का सरकार के समक्ष शक्ति प्रदर्शन होगा। उक्त सम्मेलन प्रतिनिधियों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

यादव ने कहा कि जो पेंशन का बात करेगा, जो स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के हित की बात करेगा – वह बिहार में राज करेगा, अन्यथा पेंशन नहीं तो वोट नहीं, नारों को बुलंद किया जाएगा। यादव ने कहा कि एमएलए एमपी मंत्री पेंशन लेना बंद करें अन्यथा स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों को भी पेंशन चालू करें सरकार।

जिला परिषद के डिप्टी चेयरमैन धीरेन्द्र यादव ने कहा कि आंदोलन को तेज करने में तन मन धन न्यौछावर करने को तत्पर हैं। मांगो को लेकर हरसंभव संघर्ष जारी रहेगा। वाजिब हक हकूक अधिकार लेकर रहेंगे।