सिरसा: सीडीएलयू में मोबाइल पत्रकारिता पर सेमिनार का आयोजन

Share

प्रो. पात्र ने कहा कि मोबाइल के आगमन से पत्रकारिता में एक नए युग की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल पत्रकारिता (मोबाइल जर्नलिज़्म) समाचार संकलन, संपादन और प्रसारण का सबसे सशक्त माध्यम बन चुकी है। मोबाइल के माध्यम से न केवल खबरें तुरंत प्रसारित होती हैं, बल्कि वीडियो स्टोरी, लाइव रिपोर्टिंग और इंटरैक्टिव कंटेंट भी सहज रूप से तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल जर्नलिज़्म ने नागरिक पत्रकारिता को भी बढ़ावा दिया है, जिससे आम लोग भी सामाजिक मुद्दों को आवाज देने लगे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मोबाइल का सही इस्तेमाल करके वे कम साधनों में भी गुणवत्तापूर्ण और प्रभावशाली पत्रकारिता कर सकते हैं। इस मौके पर सीडीएलयू पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह बाजवा, एसोसिएट प्रो. डॉ. अमित सांगवान, प्रो. रविंदर ने भी विद्यार्थियों को मोबाइल र्जनलिज्म की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।