गाजियाबाद। थाना विजयनगर क्षेत्र से लाखों रुपए की नकदी और जेवरात लेकर युवती प्रेमी संग फुर्र हो गई है। नगदी और जेवरात शादी के लिए एकत्र किए गए थे। इस संबंध में युवक और उसके दो साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर बहरामपुर में रहने वाले एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन राहुल नाम के युवक के साथ चली गई है। बहन घर से शादी के लिए एकत्र किए गए साढ़े चार लाख रुपए और जेवरात भी ली गई है।
बहन को ले जाने में राहुल के साथ उसके दो दोस्त मोहित और रोहित भी शामिल हैं, जो पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।