एचईसी मजदूर कर्मी काम पर लौटें, मिलेगा वेतन : भवन

Share

यूनियन अध्यक्ष भवन सिंह और झारखंड सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष भवन सिंह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि 18 दिन यानी 20 दिन काम करने पर एक दिन वार्षिक अवकाश का नियम लागू रहेगा। पुराने अवकाश भी सुरक्षित रहेंगे और सीएल और ईएल की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि 30 दिन का ही वेतन भुगतान समझौते के अनुरूप कराया जाएगा और एक अप्रैल से वेतन वृद्धि जोड़कर प्रतिमाह लगभग तीन हजार रुपये अतिरिक्त मजदूरों को मिलेगा।

यूनियन नेताओं ने भरोसा दिलाया कि सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक की अवधि में काम करने वाले सभी मजदूरों का बकाया भुगतान भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि काम कराकर मजदूरी नहीं देने का कोई प्रावधान नहीं है और श्रम कानून मजदूरों के पक्ष में हैं।

यूनियन ने पूर्व की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि संघर्ष और कानूनी उपायों के बल पर हमेशा मजदूरों का हक दिलाया गया है और आगे भी कोई अधिकार कटने नहीं दिया जाएगा। भवन सिंह ने कहा कि सप्लाई मजदूर एचईसी की रीढ़ हैं, उनकी सुरक्षा और अधिकार हमारी प्राथमिकता है।