है, इसलिए रक्तदान से ही जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान को उन्होंने महादान बताते
हुए कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। वह रविवार को ईदगाह मदरसे में सोनीपत ब्लड बैंक, महाराणा प्रताप
युवा समाज समिति, रक्षक वर्ल्ड समिति एवं आवामी खिदमत समिति द्वारा आयोजित रक्तदान
शिविर का उद्घाटन कर रहे थे। पार्षद नीतू दहिया भी उनके साथ मौजूद रही। शिविर में
82 नागरिकों ने रक्तदान किया।
मेयर ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व बैज देकर सम्मानित
किया। इसके बाद मेयर राजीव जैन देवड़ू गांव की हरिजन चौपाल पहुंचे, जहां रविदास सभा
द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। यहां उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और संत रविदास
की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि उनके बताए
मार्ग पर चलकर ही समाज का संगठन और कल्याण संभव है। भंडारे में पार्षद मुकेश सैनी सहित
कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।