अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने रविवार काे बताया कि सराय ममरेज थाना क्षेत्र के सदरेपुर निवासी अधिवक्ता श्याम चन्द्र पाल की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में चायल की विधायक पूजा पाल पर अभद्र टिप्पणी करने वाले उमेश यादव के खिलाफ धारा 79, 356(2),353(2) और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई। गुण और दोष के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कर्नलगंज थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक अधिवक्ता श्याम चन्द्र पाल ने आरोप लगाया है उमेश यादव ने साेशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर जो टिप्पणी की गई है। उस टिप्पणी काे लेकर चरवाहा समाज, गड़ेरिया समाज की महिलाओं सहित पूरे समाज को ठेस पहुंची है। ऐसे में इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए। ————-