बस्तर कमिश्नर ने संभाग आयुक्त कार्यालय में किया ध्वजारोहण

Share

इस अवसर पर कमिश्नर कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए। इस मौके पर दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन हेतु अपर कलेक्टर सीपी बघेल, डिप्टी कमिश्नर गीता रायस्त सहित कमिश्नर कार्यालय व अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को शाॅल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कमिश्नर कार्यालय के उपायुक्त बीएस सिदार एवं गीता रायस्त सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।