बस्तर जिले में मासूम बच्ची ने विषैले सर्प काे इस कदर काटा कि उसकी हो गई मौत , बच्ची सुरक्षित

Share

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कोयेनार निवासी पप्पू कश्यप की छोटी पुत्री मानवी (9 माह) अपनी मां दीपिका के साथ घर में थी । परिवार के लोग खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान घर के अंदर खेल रही बच्ची ने दरवाजे के पीछे छुपे विषैले करैत सर्प को पकड़ लिया और उसे खिलौना समझ कर उसे बीच से काटना शुरू कर दिया। बच्ची ने सांप को इस कदर काटा की सांप की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि कुछ देर के बाद मां ने सांप को देखा और पास में बच्ची को देख उनको इसकी सूचना दी। परिजनों ने बच्ची को तत्काल उपचार के लिए मेकाॅज लेकर पंहुचे, जहां 24 घंटे तक उपचार के बाद 14 अगस्त की दोपहर काे बच्ची को मेकाॅज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह किसी चमत्कार से कम नही है कि बच्ची एकदम स्वस्थ है, वहीं बस्तर में पाये जाने वाले विषैले सर्पाें में सबसे विषैले करैत सर्प की माैत हाे गई।

,