दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में तिरंगा रैली और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से गूंजा देशभक्ति का जज़्बा

Share

महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई मुख्यालय की तिरंगा रैली रेलवे परिक्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होती हुई रेलवे सुरक्षा बल बैरक, बुधवारी बाजार में संपन्न हुई। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य रेलकर्मियों, बल सदस्यों और आम नागरिकों में देशभक्ति, सामाजिक एकता और राष्ट्रगौरव की भावना को सुदृढ़ करना रहा।

इसी क्रम में बिलासपुर मंडल ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा रैली और बाइक रैली का आयोजन किया। मंडल कार्मिक अधिकारी रुहीना तुफैल खान ने तिरंगा लहराकर रैली की शुरुआत की। यह रैली विभिन्न रेल कॉलोनियों, रेलवे स्टेशन, रेलवे चिकित्सालय, महाप्रबंधक कार्यालय, एनईआई इंस्टीट्यूट और बुधवारी बाजार से होती हुई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संपन्न हुई। बाइक रैली में देशभक्ति और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों, संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है, ताकि राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया जा सके। रेलवे प्रशासन ने सभी नागरिकों से 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराकर इस ऐतिहासिक अभियान में शामिल होने और स्वतंत्रता दिवस की गरिमा बढ़ाने की अपील की।