पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी करणजीत सिंह (27) पुत्र सुखविन्द्र सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती साधू की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब), गुरभेज सिंह (37) पुत्र मंगल सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती वादे की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब), अमरीक सिंह (55) पुत्र तीरा सिंह, निवासी पत्ती वादे की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब) व मनप्रीत सिंह (24) पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती साधू की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब) के विरुद्ध धारा 21, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
ी