डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लॉइज यूनियन (ईसीआरईयू) डालटनगंज शाखा की ओर से बुधवार को ध्यानाकर्षण दिवस मनाया गया। रेलकर्मियों ने सरकार सेे अपनी ओर ध्यानाकर्षित करने के साथ-साथ कई मुद्दों को भी रेल प्रशासन के समक्ष रखा। बोनस का भुगतान सातवें वेतन आयोग के आधार पर 46 हजार 157 रूपए करने, सभी रिक्तियों पर अविलंब बहाली, चारों श्रम कानूनों को वापस लेने, एनपीएस-यूपीएस के बदले ओपीएस की बहाली सहित अन्य कई मांगों को सरकार के समक्ष रखा।
शाखा सचिव सचिन ने कहा कि अभी तक रेलवे पुराने पे के अनुसार ही हर वर्ष बोनस का भुगतान करती आ रही है। रेलकर्मियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार बोनस दिया जाना चाहिए। मनीष मिश्रा ने कहा कि समय के साथ महंगाई बढ़ी, मजदूरी बढ़ी लेकिन बोनस में वृद्धि नहीं हुई है। सरकार का ध्यान रेलकर्मियों की ओर आकर्षित हो, इसके लिए रेलकर्मियों ने इंकलाब ज़िंदाबाद, दुनिया के मजदूरों एक हो, एनपीएस यूपीएस वापस जाओ, सातवें वेतन आयोग के अनुसार बोनस देना होगा देना होगा जैसे नारों से अपनी आवाज बुलंद की।
मौके पर जय प्रकाश पटेल, आलोक कुमार, नमंती सोसन कुजूर, अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार, सुधीर सागर, अमरजीत कुमार सहित बड़ी की संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।