घर की जर्जर छत ढहने से छह वर्षीय मासूम की मौत

Share

पीड़ित पिता प्रमोद कुमार किसान हैं। इसके अलावा वह मजदूरी भी करते हैं। घर में पत्नी पूजा तीन बेटियां व दो बेटे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात छह वर्षीय पीहू दो अन्य बहनों प्रांशी व अंकिता के साथ सो रही थी। इसी बीच बुधवार सुबह के समय अचानक कच्चे कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। जिससे तीनों बेटियां मलबे में दब गईं। बेटियों की चीख पुकार सुनकर परिजन व आस-पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़े और आनन-फानन में तीनों घायल बहनों को अस्पताल लेकर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने छह वर्षीय पीहू को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो बहनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया।

बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छत गिरने से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।