कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि इन स्थानों को खाली छोड़ने के बजाय पौधे लगाकर हरियाली करना ही स्थायी समाधान है। इस अभियान में उद्योगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण जमीन पर पौधारोपण होने से जमीन सुरक्षित रहेगी और प्रशासन और उद्योग द्वारा मिलकर हमारे गाँव को हरा भरा बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पौधे की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए इसका संदेश गाँव-गाँव तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सनत देवांगन, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती यादमती पंचराम रात्रे, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती द्रौपदी रमाकांत साहू, सरपंच औराईकला श्रीमती अल्का सुदीप रात्रे, जिला खनि अधिकारी अनिल साहू, डिप्टी कलेक्टर पवन कोसमा, जनपद पंचायत सीईओ सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।