बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यूपी के फतेहपुर जिले में मकबरा और मंदिर को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को कुछ लोगों ने विवादित स्थल पर हंगामा किया। हालांकि, जिला और प्रशासन ने इसे नियंत्रित कर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार को किसी भी समुदाय को हंगामे पर ऐसा कोई कदम उठाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए, जिससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो। आपसी भाईचारा और सद्भाव भी बिगड़े। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि फतेहपुर में सोमवार को हिन्दू संगठन के लोगों ने विवादित स्थल पर पहुंचकर तोड़फोड़ और ध्वज फहराया था। इससे दो समुदायों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। माैके पर फोर्स तैनात कर दी गई। इस मामले में फतेहपुर पुलिस ने वीडियो के आधार पर 10 नामजद समेत 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर गिरफ्तारी की जा रही है।