प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में मंडी ने हमीरपुर को 35-19 और 35-20 के सीधे सेटों में हराकर शानदार शुरुआत की। वहीं, एक अन्य मुकाबले में कांगड़ा की टीम ने कुल्लू को 35-21 और 35-27 से हराया। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों से खूब सराहना बटोरी। हालांकि दोपहर के समय आई अचानक बारिश के कारण प्रतियोगिता के कुछ मैचों को स्थगित करना पड़ा, जिससे आयोजन में थोड़ी बाधा उत्पन्न हुई।
आयोजकों ने बताया कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, स्थगित मैचों को पुनः निर्धारित कराकर प्रतियोगिता को पूरा करवाया जाएगा। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आई टीमों के बीच उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल बना हुआ है।