प्रशासन का दावा, जल्द होगी दोषियों की गिरफ्तारी
इसको लेकर रविवार को प्रशासन ने स्थानीय प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक की। प्रशासन ने दावा किया है कि शिव लिंग को खंडित करने वालों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बैठक में कर्रा अंचल के सीआई दीपक कुजूर, मुखिया ज्योति मिंज, बजरंग दल के बिरेंद्र सोनी, राम प्रताप देव, अंजय महतो समेत ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में ग्रामीणों ने घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कर्रा थाना प्रभारी और अंचल प्रशासन को लिखित ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि सावन के अंतिम दिन दिनभर भगवान भोलेनाथ की भक्तिभाव से जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की थी और रात को हिंदुओं की आस्था पर चोट करने हुए तोड़फोड़ की। ग्रामीणों का कहना है कि 20-25 साल पूर्व भी ऐसी घटना हुई थी और अब इसका पुनरावृत्ति होना असहनीय है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। प्रशासन ने दावा किया है कि शीघ्र ही अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।