संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे इंदौर, सद्भाव का संदेश देंगे और कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे

Share

दरअसल, पंच परिवर्तन संघ शताब्दी वर्ष अंतर्गत नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता सहित स्व का बोध कराने के लिए मध्य प्रदेश के मालवा प्रांत द्वारा सरसंघचालक डॉ भागवत की उपस्थिति में रविवार को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर सामाजिक सद्भाव बैठक का आयोजन में किया गया है। इस बैठक में इंदौर-उज्जैन संभागों के 15 जिलों के 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे। डॉ भागवत बैठक में सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के लिए किये जा रहे कार्यों पर संवाद करेंगे।

सरसंघाचलक डॉ. भागवत इंदौर में 96 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे श्री गुरुजी सेवा न्यास माधव सृष्टि के कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह प्रोजेक्ट दो चरणों में तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिलों का निर्माण शामिल है। इसी पहले चरण का उद्घाटन किया जाएगा। दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी और अन्य फ्लोर का निर्माण किया जाएगा। यह संपूर्ण प्रोजेक्ट जनभागीदारी से बन रहा है। इसमें कंपनियों ने सीएसआर (CSR) के तहत दान दिया है, और अन्य दानदाताओं ने भी खुलकर योगदान किया है।