पुलिस ने हत्या के प्रयास का फरार आरोपित को दबोचा, भेजा रिमांड पर

Share

आरोपित राजू चक्रवर्ती के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट, मारपीट और चोरी की संपत्ति रखने जैसे कई मामलों में चालान हो चुका है तथा उसके विरुद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। फरार आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने उसे आज मुखबिरों की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपित राजू वकवर्ती उर्फ बगाली पिता दीपक चक्रवर्ती 22 साल निवासी छोटे अतरमुड़ा जिला पंचायत के पीछे राययगढ़ थाना चकधरनगर जिला रायगढ की पतासाजी और गिरफ्तारी में निरीक्षक अमित शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी और आरक्षक जयसिंह की अहम भूमिका रही।