तेज रफ्तार इको वाहन की टक्कर से मोटरसाइक‍िल सवार पत‍ि-पत्‍नी की मौत, दाे साल की बच्‍ची गंभीर घायल

Share

पुल‍िस प्राप्‍त जानकारी के जानकारी, घटना शाम 5 बजे की बताई जा रही है। धमतरी जिले के बारना गांव के रहने वाले मनोज की पत्नी मनीषा अपने भाई को राखी बाँधने रायपुर आई थी, जिसके बाद मनीष खट्टी गांव में रहने वाली अपनी बहन के घर राखी बंधवाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान एक इको वैन ने पहले एक अन्य मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी। इसके बाद उसने पटेल दंपत्ति की मोटरसाइक‍िल को जोरदार ठोकर मारी, जिससे वे घसीटते हुए सड़क किनारे खेत में जा गिरे। इस दौरान मनीषा की गोद में सो रही उनकी दो साल की बच्ची खेतों के बीच कहीं गिर गई, जिसे राहगीरों ने बचाकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद इको चालक और उसके साथ मौजूद लोग वाहन को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है और मर्ग कायम कर जांच कर रही है।