स्थानीय ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर बस सेवा की बहाली का खुशी पूर्वक स्वागत किया। इसके साथ ही मेहतावाला और बंगोर बस्ती के बीच वर्षों से लंबित पुल निर्माण कार्य को भी गति मिल गई है, जिसे लेकर वर्षों से ग्रामीणों की मांग चली आ रही थी। बरसात के दिनों में यह मार्ग पूरी तरह अवरोधित हो जाता था, जिससे न केवल आवागमन बल्कि पशुपालन और आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित होती थीं।
विधायक नाहन अजय सोलंकी ने बताया कि अब पुल निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹8.80 लाख की स्वीकृति मिलने के बाद लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और बरसात में जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करने की मजबूरी खत्म होगी।