उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के दौरान प्रत्येक मुहल्ले के लोगों की हाथों में तिरंगा, देशभक्ति गीतों और नारों के साथ देशप्रेम का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। यह केवल आयोजन नहीं, बल्कि आज़ादी के अमर बलिदानियों को सम्मान देने का अवसर है।
मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में जिला महामंत्री जितेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष राजू सिंह, मुकेश मुक्ता, नीरज पासवान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।