महापौर मीनल चौबे की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि, होटलों में मांस-मटन बेचने पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को यह आदेश रायपुर नगरीय निकाय क्षेत्र में आने वाले सभी दुकानों और होटलों के लिए जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि किसी भी तरह का मांस-मटन इन दिनों में नहीं बिकना चाहिए। न ही खुला नॉनवेज बिकेगा और न ही पका हुआ होटलों या दुकानों में दिया जाएगा। नगरीय निकाय की टीम को यह सख्ती बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं, ऐसे में इन दिनों में नगर निगम की टीम भी लगातार जांच करेगी ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो। वहीं धार्मिक स्थलों के पास सबसे ज्यादा निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।