प्रयागराज: सड़क हादसे में मुख्य आरक्षी का निधन

Share

मुख्य आरक्षी का निधन हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि मूलरूप से देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के कपवार गांव के निवासी मुख्य आरक्षी मदसूदन पाठक (51) धूमनगंज थाना में तैनात थे। मुख्य आरक्षी मोटरसाइकिल से कहीं से लौट रहे थे तभी कैन्ट थाना क्षेत्र में पानी टंकी के समीप किसी वाहन की चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर धूमनगंज थाने एवं परिवार को जानकारी दी। खबर मिलते ही धूमनगंज थाने की पुलिस भी आ गई और शव का पंचनामा कर विधिक कार्रवाई की।