अनूपपुर: कलेक्टर का एसडीएम एवं तहसीलदार कार्यालय अनूपपुर का औचक निरीक्षण

Share

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ई-अटेंडेंस, ई-ऑफिस प्रणाली सहित अन्य राजस्व प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नामांतरण एवं सीमांकन के लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति जानकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध एवं निष्पक्ष निराकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पटवारियों की नियमित बैठक आयोजित कर उनके कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाए तथा राजस्व अमले की जिम्मेदारियों का सतत मूल्यांकन किया जाए। उन्होंने अधीक्षक भू-अभिलेख को निर्देशित किया कि जिले के समस्त तहसीलों में राजस्व प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की समेकित समीक्षा कर संबंधित रिपोर्ट शीघ्र कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें।

इस दौरान उन्होंने राजस्व अभिलेखों के संधारण और ऑनलाइन फीडिंग की स्थिति का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जुलाई माह तक समस्त राजस्व अभिलेखों की शत-प्रतिशत ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण कर ली जाए। साथ ही उन्होंने लंबित प्रकरणों के त्वरित समाधान, कार्यालयों में जनसुविधा केंद्रों की सुदृढ़ता और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। शासन की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक को त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी सेवा प्राप्त हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सजग एवं उत्तरदायी रहने की भी समझाइश दी गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी, अधीक्षक भू अभिलेख प्रदीप कुमार मोगरे, तहसीलदार अनूपपुर ईश्वर प्रधान सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहें।